Thursday, July 17, 2025
WhatsApp Icon Join Revanchal Times
WhatsApp Icon Join Revanchal Times
WhatsApp Icon Join Revanchal Times
E-Paper
Homeडिन्डोरीनैनपुर(Nainpur) की कलश आभूषण में अनुविभागीय अधिकारी नैनपुर ने की जांच

नैनपुर(Nainpur) की कलश आभूषण में अनुविभागीय अधिकारी नैनपुर ने की जांच

नैनपुर Nainpur की कलश आभूषण में अनुविभागीय अधिकारी नैनपुर ने की जांच

नैनपुर नगर के साहूकारों पर नकेल: जिला प्रशासन ने जारी किया आदेश

रेवांचल टाईम्स – मण्डला जिले में आदिवासी और विशेष पिछड़ी जनजाति (बैगा) बहुल क्षेत्रों में साहूकारों द्वारा मनमानी ब्याज दरों पर ऋण देकर ग्रामीणों के शोषण के बढ़ते मामलों के बाद जिला प्रशासन ने जनसुनवाई और जनशिकायत के माध्यम से सामने आ रही इन समस्याओं पर संवेदनशीलता दिखाते हुए मध्यप्रदेश अनुसूचित जनजाति क्षेत्र साहूकारी (विनियमन) विनियम, 1972 (संशोधित 2021) के प्रावधानों का कड़ाई से पालन सुनिश्चित करने के आदेश जारी कर दिए गए हैं।

क्या प्रशासन अनियमित साहूकारी पर लगेगी रोक

Nainpur कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी श्री सोमेश मिश्रा द्वारा जारी आदेश के अनुसार मण्डला जिले में मध्यप्रदेश अनुसूचित जनजाति क्षेत्र साहूकारी (विनियमन) विनियम, 1972 लागू है। इस विनियम की धारा 03 में साहूकारों के पंजीकरण और पंजीकरण प्रमाण-पत्र से संबंधित स्पष्ट प्रावधान हैं। इसके तहत साहूकारी का व्यवसाय करने वाले या करने का इरादा रखने वाले किसी भी व्यक्ति को संबंधित क्षेत्र के पंजीकरण प्राधिकारी के पास अपना पंजीकरण कराना अनिवार्य है। पंजीकरण के बाद प्राधिकारी द्वारा निर्धारित प्रारूप में प्रमाण-पत्र प्रदान किया जाएगा।

उच्च ब्याज दरों पर शोषण की शिकायतें और पुलिस की कार्रवाई कब

मंडला जिले और नैनपुर के विभिन्न क्षेत्रों विशेषकर आदिवासी बहुल और विशेष पिछड़ी जनजाति (बैगा) बहुल गांवों में, साहूकारों द्वारा अत्यधिक ब्याज दरों पर साहूकारी का व्यवसाय करने की लगातार शिकायतें मिल रही हैं। पुलिस विभाग भी ऐसे साहूकारों के खिलाफ कार्रवाई कर रहा है। Nainpur इन गतिविधियों से यह स्पष्ट होता है कि साहूकार अनियमित और अनधिकृत रूप से ग्रामीण आदिवासी और विशेष पिछड़ी जनजातियों को ऊँची ब्याज दरों पर ऋण प्रदान कर रहे हैं, जिसके बदले में उनकी बहुमूल्य वस्तुएं या भूमि गिरवी रखी जा रही है। इसका परिणाम यह है कि ग्रामीण परिवार लंबे समय से ऋण के बोझ से पीड़ित हैं, जिससे न केवल उनकी आर्थिक क्षति हो रही है, बल्कि उनका समग्र विकास भी बाधित हो रहा है।

sub-divisional-officer-in-the-kalash-jewellery-
sub-divisional-officer-in-the-kalash-jewellery-

नियमों का उल्लंघन दंडनीय अपराध मगर कार्यवाही शून्य

जिला प्रशासन ने विनियम के प्रावधानों का पूरी तरह से पालन सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं। विनियम की धारा 07 के अनुसार जहां ऋण प्रतिभूत (सुरक्षित) हो वहाँ अधिकतम 6 प्रतिशत वार्षिक साधारण ब्याज और जहाँ ऋण प्रतिभूत न हो वहाँ अधिकतम 12 प्रतिशत साधारण ब्याज की दर निर्धारित की गई है। धारा 19 के अनुसार निरीक्षक के लिखित प्रतिवेदन के आधार पर इन विनियमों/नियमों के उल्लंघन पर न्यायालय द्वारा संज्ञान लिया जाएगा। मध्यप्रदेश अनुसूचित जनजाति साहूकारी नियम 1980 के नियम 16 के अनुसार विकासखण्ड सहायक, क्षेत्र संगठक, वृत्त संगठक, तहसीलदार, नायब तहसीलदार, राजस्व निरीक्षक, उपखण्डीय अधिकारी आदि को निरीक्षक के रूप में नामित किया गया है।

साहूकारों के नियम उल्लंघन पर दंड का प्रावधान

विनियम की उल्लिखित धाराओं के उल्लंघन की स्थिति में यह एक दंडनीय अपराध होगा, जिसके लिए नियमों के अधीन दंड का प्रावधान है। धारा 21 के अनुसार, प्राधिकृत अधिकारी द्वारा पंजीकरण निलंबित अथवा निरस्त किया जा सकता है। इसके अतिरिक्त बिना पंजीकरण साहूकारी व्यवसाय करने पर अधिकतम 2 वर्ष की कारावास अथवा एक लाख रूपए के जुर्माने अथवा दोनों से दंडित किया जा सकता है (संशोधन, 2021)।

जनता और जनहित में कड़ाई से लागू होगा आदेश

वही जानकारी के अनुसार मध्यप्रदेश अनुसूचित जनजाति क्षेत्र साहूकारी (विनियमन) विनियम, 1972 (संशोधित 2021) के अनुसार कोई भी व्यक्ति किसी क्षेत्र में साहूकारी व्यवसाय तभी कर सकता है, जब उसके पास संबंधित क्षेत्र के लिए वैध पंजीकरण प्रमाण-पत्र हो। उल्लंघन की स्थिति में विनियम की कंडिका 24 के अनुसार 2 वर्ष की सजा अथवा एक लाख रूपए जुर्माना अथवा दोनों का प्रावधान है। यह आदेश मण्डला जिले के संपूर्ण क्षेत्र में लागू होगा और इसे मध्यप्रदेश जनजाति क्षेत्र साहूकारी विनियम, 1972 (संशोधित 2021) के प्रावधानों के अनुपालन तथा जनसामान्य के हित में सख्ती से लागू किए जाने के उद्देश्य से जारी किया गया है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

WhatsApp Image - Yash Bharat News

Most Popular

POPULAR NEWS

कैसे सफल होगा प्रशासन आपके द्वार कार्यक्रम ….? जन शिकायत निवारण शिविर.में रही अफरा तफरी अव्यवस्था से नागरिक नाराज समस्याओं के निराकरण में विलंब,...

कैसे सफल होगा प्रशासन आपके द्वार कार्यक्रम ….? जन शिकायत निवारण शिविर.में रही अफरा तफरी अव्यवस्था से नागरिक नाराज समस्याओं के निराकरण में विलंब,...

बारिश से हार गया विजय नगर! जनता हो रही परेशान, सड़कें जलमग्न, नालियां ओवरफ्लो, जगह-जगह कचरे के ढेर, प्रशासन, विधायक-पार्षद लापता

दैनिक रेवांचल टाइम्स जबलपुरशहर का सबसे बड़ा पॉश इलाका विजय नगर बारिश से हार गया। भारी बारिश के चलते जबलपुर के विजयनगर, उखरी, दीनदयाल...

“नशे से दूरी है जरूरी” अभियान के अंतर्गत जिलेभर में व्यापक जनजागरूकता कार्यक्रम का आयोजित

“नशे से दूरी है जरूरी” अभियान के अंतर्गत जिलेभर में व्यापक जनजागरूकता कार्यक्रम का आयोजित रेवाँचल टाईम्स - मंडला, केबिनेट मंत्री लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग...

Recent Comments