Thursday, July 17, 2025
WhatsApp Icon Join Revanchal Times
WhatsApp Icon Join Revanchal Times
WhatsApp Icon Join Revanchal Times
E-Paper
Homeअपराधपानी निकासी को लेकर स्थानीय लोगों व पेट्रोल पम्प मालिक के बीच...

पानी निकासी को लेकर स्थानीय लोगों व पेट्रोल पम्प मालिक के बीच हंगामा मौके पर पंहुचे तहसीलदार, नहीं पंहुची पुलिस अनेक मकान जलमग्न नाले के पानी का बहाव हुआ सकरा

रेवांचल टाईम्स – मण्डला, नेशनल हाईवे से लगे हुए ग्राम खड़देवरा पदमी चौराहा में खुसरा नाला का पानी अनेक घरों को क्षति पंहुचाते हुए आवाजाही को बाधित कर दिया है। आपको बता दें कि, खुसरा नाला ग्राम कोसमघाट से लेकर बीच के अनेक गॉवों के खेतों का पानी लेकर बहता है। पिछले वर्षों में उक्त नाला का पानी लगभग 30 मीटर चौंड़ाई से बहा करता था लेकिन पिछले दिनों अनेक निर्माण होने की वजह से उक्त नाले का पानी कहीं 10 कहीं 15 मीटर चौंड़ाई से बह रहा है

पानी का बहाव सकरा हो गया है जिसके चलते ग्राम औघटखपरी कॉलोनी एवं खड़देवरा पदमी चौराहा की बस्तियों में पानी भरा रहता है। इस नाले के उपर नेशनल हाईवे की बनायी गई पुलिया भी बहाव को बाधित करती है एवं निर्मित पेट्रोल पम्प से भी पानी का बहाव प्रभावित हो रहा है। इससे बस्तियों में पानी के ठेल मारने के कारण घरों में पानी घुस जाता है। वहीं दूसरी तरफ एमपीआरडीसी द्वारा बनायी गई घुघरी सड़क में भी पानी निकासी की व्यवस्था नहीं की गई है

There was a ruckus between the local people and the petrol pump owner regarding water drainage
There was a ruckus between the local people and the petrol pump owner regarding water drainage

जिससे खुसरा नाला में पानी का दबाव बढ़ गया है। पिछले शुक्रवार को घरों में पानी भरा देख पीडि़त एवं स्थानीय लोगों द्वारा जेसीबी मशीन बुलाकर पानी निकासी के लिए सफाई की जा रही थी। इसी दौरान स्थानीय लोगों एवं पेट्रोल पम्प मालिकों के बीच रात्रि में घण्टोंं हंगामा होता रहा।

मौके पर नायब तहसीलदार अपनी टीम के साथ पंहुचे और यह कहते हुए चले गए कि कल सब ठीक हो जायेगा। इसी बीच क्षेत्रीय जिला पंचायत सदस्य संदीप सिंह भी मौके पर पहुंचे जिनकी उपस्थिति में जेसीबी मशीन का उपयोग कर साफ सफाई की गई। इस दौरान ओम शांति राईस मिल के मालिक से भी वाद विवाद होता रहा लेकिन घटना स्थल से दो किलोमीटर की दूरी में स्थित हिरदेनगर पुलिस चौकी की पुलिस मौके पर नहीं पंहुची जबकि मौजूद पत्रकारों ने एस.आई.शिवशंकर राजपूत को फोन लगाया लेकिन उनके द्वारा कॉल रिसीव नहीं किया गया।

There was a ruckus between the local people and the petrol pump owner regarding water drainage
There was a ruckus between the local people and the petrol pump owner regarding water drainage

मौजूद जागरूक लोगों की वजह से कोई घटना घटित नहीं हुई जबकि सैकड़ों लोगों की भीड़ में अनेक लोग नशे में थे। इस अवसर पर पुलिस का मौके पर ना पंहुचना पुलिस की सजगता पर सवाल खडे़ करता है। इसलिए आवश्यक हो जाता है कि जब कभी कोई निर्माण कार्य चल रहा हो तब ही दूर दृष्टि का ध्यान रखते हुए समय पर हस्तक्षेप करना चाहिए ताकि इस तरह की समस्याओं का सामना न करना पड़े।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

WhatsApp Image - Yash Bharat News

Most Popular

POPULAR NEWS

घुघरी में दोहरा हत्याकांड: महिला की हत्या के बाद गवाह बने युवक को भी कुल्हाड़ी से मारा, पुलिस जांच में जुटी

घुघरी में दोहरा हत्याकांड: महिला की हत्या के बाद गवाह बने युवक को भी कुल्हाड़ी से मारा, पुलिस जांच में जुटी रेवांचल टाईम्स - मंडला:...

02 मासूम बालकों का अपहरण कर धारदार चाकू से गला रेतने वाला निकाला मौसा।

02 मासूम बालकों का अपहरण कर धारदार चाकू से गला रेतने वाला निकाला मौसा। सायकल दिलाने का बहाना कर अम्बामाई के जगंल में ले जाकर...

ग्राम पंचायत डुलहरी में भ्रष्ट सरपंच सचिव उपयंत्री राहुल तेकाम को जनपद पंचायत मेहंदवानी कब तक पालने के झूले में झूलाते रखेगा

ग्राम पंचायत डुलहरी में भ्रष्ट सरपंच सचिव उपयंत्री राहुल तेकाम को जनपद पंचायत मेहंदवानी कब तक पालने के झूले में झूलाते रखेगा दैनिक रेवांचल टाइम्स...

Recent Comments