“नशे से दूरी है जरूरी” अभियान के अंतर्गत मंडला पुलिस द्वारा व्यापक जनजागरूकता कार्यक्रम आयोजित
रेवांचल टाईम्स – मंडला पुलिस द्वारा मध्यप्रदेश पुलिस के निर्देशानुसार चलाए जा रहे “नशे से दूरी है जरूरी” विशेष अभियान के तहत जिले में 15 दिवसीय वृहद जनजागरूकता अभियान चलाया जा रहा है।
इस अभियान के अंतर्गत जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों द्वारा शैक्षणिक संस्थानों, साप्ताहिक बाजारों एवं सार्वजनिक स्थलों पर जनजागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। इन कार्यक्रमों के माध्यम से स्कूली बच्चों, शिक्षकों, युवाओं एवं आम नागरिकों को नशे के दुष्परिणामों से अवगत कराया जा रहा है तथा नशा मुक्त जीवन जीने के लिए प्रेरित किया जा रहा है।

थाना नैनपुर द्वारा शासकीय उत्कृष्ट हाई स्कूल जामगांव में 300 से अधिक बच्चों एवं 25 शिक्षकों को नशे से दूर रहने की शपथ दिलाई गई।।
थाना टिकरिया द्वारा कूड़ामैली स्कूल में बच्चों को नशा मुक्ति हेतु प्रेरित किया गया।
चौकी अंजनिया अंतर्गत ग्राम माधोपुर के उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में एएसआई राजेश सराठे एवं ऋतु मरावी द्वारा नशा मुक्ति विषय पर जानकारी दी गई और शपथ ग्रहण कराया गया।
थाना महाराजपुर द्वारा नवीन बालक मिडिल स्कूल एवं हाई स्कूल (दादा धनीराम वार्ड) में थाना प्रभारी डॉ. जय सिंह यादव सहित पुलिस टीम द्वारा बच्चों को नशे से दूर रहने के लिए प्रेरित किया गया।
थाना मोहगांव द्वारा भीड़भाड़ वाले क्षेत्रों में आम नागरिकों को नशे के दुष्परिणामों की जानकारी देकर जागरूक किया गया।

सभी स्थानों पर उपस्थित जनसमूह को नशा न करने, नशा मुक्त समाज की दिशा में कार्य करने तथा दूसरों को भी प्रेरित करने की शपथ दिलाई गई।
“हमारा है यही संदेश – नशा मुक्त हो मध्यप्रदेश”
“नशे से दूरी है जरूरी” – मंडला पुलिस