“नशे से दूरी है जरूरी” अभियान के अंतर्गत जिलेभर में व्यापक जनजागरूकता कार्यक्रम का आयोजित
रेवाँचल टाईम्स – मंडला, केबिनेट मंत्री लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग श्रीमती संपतिया उईके ने नशा मुक्ति की दिलाई शपथ
वही जानकारी के अनुसार दिनांक 17 जुलाई 2025 को जिला मंडला में मध्यप्रदेश पुलिस मुख्यालय भोपाल के निर्देशानुसार संचालित “नशे से दूरी है जरूरी” 15 दिवसीय विशेष अभियान के तहत विभिन्न स्थानों पर जन-जागरूकता एवं नशा मुक्ति कार्यक्रम आयोजित किए गए।
नगर परिषद नैनपुर क्षेत्र में केबिनेट मंत्री श्रीमती सम्पतिया उइके, जिला कलेक्टर सोमेश मिश्रा, पुलिस अधीक्षक मंडला रजत सकलेचा, सीईओ श्रेयांस कूमट, अपर कलेक्टर, नगर परिषद अध्यक्ष, एसडीएम एवं एसडीओपी नैनपुर, तहसीलदार, राजस्व विभाग, नगरपालिका नैनपुर, रेलवे स्कूल के स्टाफ एवं छात्र-छात्राओं सहित 64 पंचायतों के नागरिकों की उपस्थिति में जनशिकायत निवारण शिविर के अवसर पर उपस्थित जनसमुदाय को नशामुक्ति की शपथ दिलाई गई एवं पौधारोपण कार्यक्रम भी संपन्न हुआ।
इसी क्रम में चौकी मनेरी अंतर्गत शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय मनेरी में छात्रों को नशे के दुष्परिणामों के प्रति जागरूक करते हुए उन्हें समाज में नशा मुक्ति का संदेश फैलाने हेतु प्रेरित किया गया।
कस्बा बीजाडांडी स्थित शासकीय एकीकृत उत्कृष्ट विद्यालय में नशा मुक्ति पर जागरूकता कार्यक्रम आयोजित कर छात्रों एवं स्टाफ को इस अभियान से जोड़ते हुए समाज में सकारात्मक परिवर्तन लाने हेतु प्रेरित किया गया।
महाराजपुर के जवाहरलाल नेहरू नपा उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में भी पुलिस स्टाफ एवं शिक्षकगण द्वारा छात्रों को नशा से दूर रहने की समझाइश दी गई एवं उन्हें अपने घर-परिवार व समाज में यह संदेश प्रसारित के लिए प्रेरित किया गया।

थाना मोहगांव अंतर्गत एक्सीलेंश स्कूल में छात्र-छात्राओं को नशे से दूर रहने की शपथ दिलाई गई एवं प्रभावशाली संदेश के माध्यम से जागरूक किया गया। पीएम श्री आर.डी. कॉलेज मंडला में एसडीओपी की उपस्थिति में नशा मुक्ति कार्यक्रम आयोजित किया गया, जिसमें छात्रों को नशे के दुष्परिणामों पर आधारित डॉक्यूमेंट्री दिखाई गई एवं नशामुक्ति की शपथ दिलाई गई। महिला थाना मंडला द्वारा भी स्कूल छात्रों एवं आमजन के बीच नशे से होने वाले दुष्परिणामों पर संवाद कर जागरूकता कार्यक्रम संपन्न किया गया। चीजगांव हाईस्कूल में शिक्षकों एवं छात्रों को नशे से दूर रहने की शपथ दिलाकर उन्हें परिवारजनों को भी इस दिशा में प्रेरित करने हेतु जागरूक किया गया।
महत्वपूर्ण संदेश
👉 “Say No to Drugs – हमारा है यही संदेश, नशा-मुक्त हो मध्यप्रदेश”
👉 मादक पदार्थों का सेवन हानिकारक है। नशे से दूरी है जरूरी।
नशा मुक्ति से जुड़ी सहायता के लिए कॉल करें:
📞 मानस हेल्पलाइन: 1933
📞 नेशनल सुसाइड हेल्पलाइन: 14416
📞 नशा-मुक्ति हेल्पलाइन: 14446
📞 म.प्र. पुलिस नारकोटिक्स विभाग: 7049100785