मां कलेही मंदिर परिसर में बनेगा सर्वसुविधायुक्त सांस्कृतिक भवन
सांसद निधि से 15 लाख की लागत, विधायक प्रहलाद लोधी ने किया भूमि पूजन
दैनिक रेवांचल टाइम्स पवई (पन्ना)
पवई नगर परिषद क्षेत्र अंतर्गत मां कलेही मंदिर परिसर में एक नया अध्याय जुड़ने जा रहा है। यहां सांसद निधि से 15 लाख रुपए की लागत से सर्वसुविधायुक्त सांस्कृतिक भवन का निर्माण किया जाएगा। शुक्रवार को इस निर्माण कार्य का भूमि पूजन पवई विधायक प्रहलाद लोधी की गरिमामय उपस्थिति में विधिवत संपन्न हुआ।
भूमि पूजन कार्यक्रम के दौरान विधायक लोधी ने मीडिया से चर्चा करते हुए बताया कि यह भवन सामाजिक, सांस्कृतिक और धार्मिक आयोजनों के लिए एक उपयोगी स्थल सिद्ध होगा। साथ ही उन्होंने घोषणा की कि विधायक निधि से मंदिर परिसर में आधुनिक विश्रामगृह का निर्माण भी कराया जाएगा, जिससे श्रद्धालुओं को और अधिक सुविधा मिल सके।

समारोह में जनप्रतिनिधियों और नागरिकों की रही बड़ी भागीदारी*
इस भूमि पूजन कार्यक्रम में भाजपा मंडल अध्यक्ष निधि पटेरिया, नगर परिषद अध्यक्ष बसंत दहायत, सीएमओ विनीत नगायच, नगर पार्षद ,देवी खटीक,जशोदा बद्री चौधरी,आरती बागरी,अरुण नगायच एवं नगर परिषद के कर्मचारी उपस्थित रहे।
साथ ही भाजपा कार्यकर्ताओं में कान्हू राजा,दीपेंद्र सिंह,पुष्पेंद्र पटेल,लोकेन्द्र सिंह,जमुना खटीक,ब्रजेश नारायण द्विवेदी सहित सैकड़ों की संख्या में नगरवासी उपस्थित रहे।

स्थानीय संस्कृति को मिलेगा नया मंच
इस भवन के निर्माण से न सिर्फ धार्मिक आयोजनों को नया स्थान मिलेगा, बल्कि सांस्कृतिक आयोजनों, स्थानीय प्रतिभाओं के मंचन और सामूहिक गतिविधियों को भी बढ़ावा मिलेगा। यह निर्माण पवई नगर के विकास और सांस्कृतिक समृद्धि की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम माना जा रहा है।