Thursday, July 17, 2025
WhatsApp Icon Join Revanchal Times
WhatsApp Icon Join Revanchal Times
WhatsApp Icon Join Revanchal Times
E-Paper
Homeजबलपुरभ्रष्टाचार की टंकी छलकी….. डुलहरी में विकास के नाम पर खुल्लमखुल्ला लूट,...

भ्रष्टाचार की टंकी छलकी….. डुलहरी में विकास के नाम पर खुल्लमखुल्ला लूट, सवालों के घेरे में जनपद मेहंदवानि

आदिवासी अंचल की अस्मिता को चाटते हुए डुलहरी पंचायत में भ्रष्टाचार की नई गाथा लिखी जा रही है। सवाल यह नहीं है कि सरपंच, सचिव, उपयंत्री राहुल तेकाम और ठेकेदार ईश्वरी उर्फ ‘वुगई’ साहू ने मिलकर पर्कुलेशन टैंक में घोटाला किया, सवाल यह है कि क्या जनपद पंचायत मेहंदवानी अब भी इन्हें संरक्षण देती रहेगी? आख़िर कब तक इन्हें “पालने के झूले” में झुलाया जाएगा?
मनरेगा जैसी योजना, जो ग्रामीण भारत की रीढ़ मानी जाती है, उसे इस गिरोह ने जेब भरने का जरिया बना डाला है। 17 लाख की लागत से बना परकुलेशन टैंक पहली ही बारिश में फुस्स हो गया। टैंक की दीवारें बह गईं, एप्रन बह गया, और बचा सिर्फ़ एक शर्मनाक गड्ढा … जिसमें विकास डूबा पड़ा है।
ग्रामीण कहते हैं कि टैंक की नींव में मिट्टी के लौंदे तक नहीं डाले गए। कुछ तो यह भी बता रहे हैं कि निर्माण कार्य पूरा होने से पहले ही MIS भर कर भुगतान की तैयारी कर ली गई थी। यानी “काम बाद में, पैसा पहले” यह नया विकास मॉडल अब डुलहरी का सर्टिफाइड फार्मूला है।

यह भी पढ़ें : घुघरी में दोहरा हत्याकांड: महिला की हत्या के बाद गवाह बने युवक को भी कुल्हाड़ी से मारा, पुलिस जांच में जुटी


निर्माण नहीं, सिर्फ़ छलावा


जिस पर्कुलेशन टैंक से ग्रामीणों को पानी मिलना था, वो टैंक अब भ्रष्टाचारियों की नीयत की तरह खाली पड़ा है। उसमें बरसात का 10 ड्रम पानी भी नहीं ठहर पा रहा। एप्रन बहा, बेस्ट बीयर धंस रहा है, और निर्माण स्थल पर कोई बोर्ड तक नहीं यह केवल लापरवाही नहीं, यह सुनियोजित भ्रष्टाचार है।

यह भी पढ़ें : 02 मासूम बालकों का अपहरण कर धारदार चाकू से गला रेतने वाला निकाला मौसा।


अधिकारी मौन, ठेकेदार दबंग


ठेकेदार ईश्वरी साहू राजनीतिक रसूख के दम पर ठेकेदारी नहीं, ठगी कर रहा है। सूत्र बताते हैं कि पंचायत से लेकर जनपद स्तर तक इस पूरे खेल में मिलीभगत है। उपयंत्री राहुल तेकाम की काली करतूतें केवल डुलहरी तक सीमित नहीं हैं यह तो केवल एक ‘सैंपल केस’ है। अगर जांच हो जाए, तो विकासखंड बदल-बदलकर की गई घोटालों की पूरी डायरी सामने आ जाएगी।


शासन-प्रशासन की चुप्पी… क्या यह सहमति है?
ग्रामीण मांग कर रहे हैं कि जब तक पुनः गुणवत्ता परीक्षण न हो जाए, कोई भुगतान न किया जाए। लेकिन यह मांग बेवजह की उम्मीद लगती है, क्योंकि यहाँ तो अधिकारी खुद नीयत की दलदल में धंसे हुए हैं। जनपद मेहंदवानी की भूमिका भी शक के घेरे में है क्या ये सिर्फ तमाशबीन बने रहेंगे?

यह भी पढ़ें : ग्राम पंचायत डुलहरी में भ्रष्ट सरपंच सचिव उपयंत्री राहुल तेकाम को जनपद पंचायत मेहंदवानी कब तक पालने के झूले में झूलाते रखेगा


क्या यही है ‘विकास’?


अगर यही विकास है तो ग्रामीण इसकी कीमत क्यों चुका रहे हैं? 17 लाख की टंकी, जो 10 ड्रम पानी भी न रोक पाए, वह ‘प्रगति’ नहीं, बल्कि नीतियों की नीलामी है। सचिवों और इंजीनियरों की मिलीभगत से डुलहरी जैसी पंचायतें विकास के नाम पर मज़ाक बनकर रह गई हैं।
यह है सवाल:
जब सवाल पूछे जाते हैं, तो सचिव कहता है “निर्माण कार्य प्रगति पर है…”
क्या भ्रष्टाचार भी अब प्रगति रथ पर सवार हो चुका है?
क्या जवाबदेही सिर्फ़ गरीब मजदूरों और ग्रामीणों की जिम्मेदारी रह गई है?

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

WhatsApp Image - Yash Bharat News

Most Popular

POPULAR NEWS

बारिश से हार गया विजय नगर! जनता हो रही परेशान, सड़कें जलमग्न, नालियां ओवरफ्लो, जगह-जगह कचरे के ढेर, प्रशासन, विधायक-पार्षद लापता

दैनिक रेवांचल टाइम्स जबलपुरशहर का सबसे बड़ा पॉश इलाका विजय नगर बारिश से हार गया। भारी बारिश के चलते जबलपुर के विजयनगर, उखरी, दीनदयाल...

“नशे से दूरी है जरूरी” अभियान के अंतर्गत जिलेभर में व्यापक जनजागरूकता कार्यक्रम का आयोजित

“नशे से दूरी है जरूरी” अभियान के अंतर्गत जिलेभर में व्यापक जनजागरूकता कार्यक्रम का आयोजित रेवाँचल टाईम्स - मंडला, केबिनेट मंत्री लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग...

नेशनल हाईवे तीस में बने पुल दे रहे मौत को निमंत्रणमण्डला से बीजाडांडी मार्ग के अधिकांश पुल हो चुके है बूढ़े, एम पी आर...

रेवांचल टाईम्स - मंडला, मंडला में विकास अजब गजब किया जा रहा हैं और जो विकास लोगों के लिए किया जा रहा हैं वह...

Recent Comments