लिखित शिकायत के बावजूद नहीं हो रहा निराकरण जगह जगह भर रहे दूषित पानी
रेवांचल टाईम्स – मंडला, जिले में मानसून ने दस्तक दे दी है, परंतु स्थानीय प्रशासन ने इसके पूर्व कोई तैयारी नही की है बारिश में होने वाली बीमारियों के लिए तैयारी नही की वहीं दूसरी तरफ देश के बहुत से हिस्सों में कोरोना जैसे महामारी ने दस्तक दे दी है वावजूद इसके जिम्मेदार अधिकारी कर्मचारी इस ओर ध्यान न देते हुए लापरवाही बरत रहे हैं।
मंडला जिले के विकास खण्ड नारायनगंज की ग्राम पंचायत पंडरिया में प्रशासन का सफाई अमला दिखावे मात्र के लिए सफाई करने पर लगा हुआ है, ग्राम की नालियां और नाले में गंदगी और कचरे से पटे हुई हैं। अगर बरसात से पहले सभी नाले साफ नहीं हुए तो गंदगी सड़कों तक पहुंच जाएगी। सेंट्रल बैंक के सामने के नाले की सफाई कराने की मांग लोग कई बार कर चुके हैं, लेकिन अभी तक ग्राम पंचायत का इस तरफ ध्यान ही नहीं गया है।
नगर में साफ-सफाई का हाल बेहाल है। कुछ दिनों पूर्व नाले और नालियों की सफाई का ठेका दिया गया था लेकिन उसमें भी गड़बड़ झाला नजर आया जिसमें नाम मात्र की सफाई की गई, यहां के लोग भी सड़क किनारे गंदगी फेंकते और उसके बाद वह कूड़ा नाले में चला जाता हैं। गंदगी के कारण उठने वाली बदबू से लोग परेशान हैं। कई बार शिकायत करने के बाद भी अभी तक ग्राम पंचायत ने इस तरफ ध्यान नहीं दिया है। अब लोगों को डर सता रहा है कि अगर बरसात से पहले नालों की सफाई नहीं हुई तो बरसात के दिनों स्थिति ज्यादा भयंकर हो जाएगी।
नालियों का कचरा वहीं छोड़ देते हैं
सफाई कर्मी सफाई करने के बाद कूड़ा सड़क किनारे छोड़ देते हैं। जो दोबारा से नालियों में चला जाता है। अब पंचायत को बरसात से पहले ही नाले की सफाई करा देनी चाहिए। नहीं तो गंदगी जीन मुहाल कर देगी। पंचायत में लिखित शिकायत देने के बाद भी कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है जो की बड़ा विषय है।