रेवांचल टाईम्स – मंडला, जिले के मोहगांव प्रोजेक्ट के वन परिक्षेत्र कंचनगांव के ग्राम मछारिया के जंगल में लगभग एक दर्जन पेड़ो की अवैध कटाई और परिवहन के मामले में सागौन तस्कर तीन माह के बाद भी वन माफ़िया वन विभाग की गिरफ्त से बाहर है। मोहगांव प्रोजेक्ट के जांच दल के द्वारा अभी तक कोई खुलासा नहीं किया है। इस प्रकरण में सागौन तस्कर का जब्त वाहन भी देवरीदादर डिपो में जला दिया गया है। जो कि जिम्मेदार की पोल खुलती देख जिस कारण से पूरा प्रकरण दबाने का प्रयास किया जा रहा है। इसको लेकर विभागीय अफसरो के द्वारा कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है। या फिर जानबूझकर कर अनदेखी की जा रही हैं। जिससे कि सच्चाई लोगों के सामने न आजाये।
वही बताया गया है कि मोहगांव प्रोजेक्ट के वन परिक्षेत्र कंचनगांव बीट मछारिया में वन मफिया और विभागीय मिलीभगत से जंगल की अवैध कटाई लंबे समय चली आ रही है। इसकी भनक विभागीय अफसरो को भी थी। पर वरिष्ठ अधिकारियों और स्थानीय लोगो को जानकारी लगते ही तीन मई 2025 को वन समिति मछारिया के सदस्यो के द्वारा अवैध कटाई और परिवहन के लिए मौके पर ही ट्रक को पकड़ कर मोहगांव प्रोजेक्ट के अफसरो को सौंपा गया। और उक्त ट्रक को देवरीदादर डिपो में अभिरक्षा खड़ा किया गया।

जांच के नाम खानापूर्ति
वही वन अपराध के तहत अवैध कटाई व परिवहन का प्रकरण दर्ज हुए करीब तीन माह बीत गये है लेकिन जांच के नाम सिर्फ खानापूर्ति की जा रही है। अभी तक जांच कर रहे अफसरो के द्वारा बाइक को ट्रेस किया गया। जो बिछिया की बताई गई लेकिन जिस ट्रक से तस्करी की जा रही थी उसके मलिक का कोई अता पता नहीं है। ट्रक गोंदिया पासिंग है।

वन माफियाओ को पकडऩे के लिए वन महकमा के अफसरो के द्वारा कोई खास प्रयास नहीं किए जा रहे है। जब्ती के दौरान विभाग को ट्रक से लखनादौन के किसी कैलाश यादव के नाम के कागज मिलें थे। खास बात यह है कि जब्ती के दौरान दो अजनबी लोग विभागीय कर्मचारियो से मुलाकात करते नजर आए थे। जो तस्करी के नेटवर्क से जुड़े है। इसके बाद भी अभी वन मफियाओ तक महकमा नहीं पहुंच सका है। यहां तक डिपो में खड़े ट्रक में आग के हवाले कर दिया है। ट्रक का बोनट सीट समेत पूरा केबिन जलकर खाक हो गया था। इसकी भी जांच नहीं हो रही है।
इनका कहना है…
पूरे प्रकरण का जांच प्रतिवेदन तैयार किया जा रहा है। जांच अधिकारी से जानकारी लेकर सागौन तस्करो को पकड़ा जाएगा।
अर्चना नरनुरे,
एसडीओ मोहगांव प्रोजेक्ट मंडला