मध्य प्रदेश: भोपाल में धूमधाम से मनाई जाएगी आज़ादी की 78वीं वर्षगांठ, 18 टुकड़ियाँ फुल ड्रेस रिहर्सल में शामिल
भोपाल में स्वतंत्रता दिवस की 78वीं वर्षगांठ पर 15 अगस्त को लाल परेड ग्राउंड में आयोजित मुख्य समारोह के लिए बुधवार को फुल ड्रेस रिहर्सल हुई, जिसमें पुलिस और अन्य बलों की 18 टुकड़ियाँ शामिल हुईं। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव इस समारोह में मुख्य अतिथि होंगे।
देश की आज़ादी की 78वीं वर्षगांठ राजधानी भोपाल में पूरे हर्षोल्लास और गरिमा के साथ मनाई जाएगी। इस अवसर पर 15 अगस्त को लाल परेड ग्राउंड में मुख्य समारोह आयोजित किया जाएगा, जिसमें मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव मुख्य अतिथि होंगे। बुधवार को पुलिस महानिदेशक कैलाश मकवाना की उपस्थिति में समारोह की फुल ड्रेस रिहर्सल संपन्न हुई। अंतिम रिहर्सल में पुलिस महानिदेशक कैलाश मकवाना, अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक चंचल शेखर, पुलिस आयुक्त हरिनारायणचारी मिश्रा, उपायुक्त किरण गुप्ता सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारी कार्यक्रम स्थल पर पहुँचे और व्यवस्थाओं का जायजा लिया।
परेड अभ्यास का नेतृत्व सहायक पुलिस आयुक्त आदित्य पटेल ने किया, जबकि दिव्या झारिया ने सहायक परेड कमांडर की भूमिका निभाई। इस अभ्यास में पुलिस बैंड सहित कुल 18 टुकड़ियाँ शामिल हुईं। इनमें गुजरात पुलिस, सशस्त्र सीमा बल, महिला बल, विशेष सशस्त्र बल, हॉक फोर्स, एसटीएफ, जेल विभाग, रेलवे पुलिस, नगर सेना, एनसीसी (बालक-बालिका), स्काउट-गाइड, शौर्य दल, घुड़सवार दल और पुलिस बैंड शामिल थे।
प्रतीक के रूप में परेड में मुख्य अतिथि की भूमिका निभाते हुए सहायक उपनिरीक्षक हीरालाल यादव ने ध्वजारोहण किया और राष्ट्रगान के साथ परेड की सलामी ली तथा संदेश पढ़ा। इसके बाद परेड का निरीक्षण और विसर्जन किया गया। रिहर्सल के दौरान राष्ट्रपति पदक प्राप्त 65 अधिकारियों और कर्मचारियों ने भी अलंकरण का अभ्यास किया। इसके साथ ही सभी प्लाटून कमांडरों ने मुख्य अतिथि का परिचय कराने की प्रक्रिया का भी पूर्वाभ्यास किया। इस अवसर पर स्टेडियम में सुरक्षा, यातायात और पार्किंग सहित अन्य व्यवस्थाओं की भी गहनता से जाँच की गई।