Malaria मलेरिया निरोधक माह संक्रामक, बीमारियों को फैलने से रोकने लगातार दवाईयों का छिड़काव और फागिंग कराने का कार्य जारी

निगमायुक्त प्रीति यादव नागरिकों को राहत दिलाने नगर निगम द्वारा चलाया जा रहा है वार्डवार जनजागरूकता अभियान 4 वार्डो के कॉलोनियों और बस्तियों में कराया गया छिड़काव का कार्य – निगमायुक्त
Malaria Prevention Month Infectious News
जबलपुर। संक्रामक बीमारियों के फैलाव से शहर के नागरिकों को राहत दिलाने नगर निगम द्वारा निगमायुक्त श्रीमती प्रीति यादव के निर्देशानुसार कीटनाशक दवाईयों का छिड़काव एवं फागिंग अभियान चलाया जा रहा है। इस संबंध में उपायुक्त संभव अयाची, स्वास्थ्य अधिकारी सुश्री अंकिता बर्मन ने बताया कि शहर में छिड़काव एवं फागिंग कार्य के लिए टीमों को लगाया गया है।

उन्होंने कहा कि यह अभियान नियमित रूप से वार्डवार शाहरी क्षेत्रों के सभी मुख्य मार्गो, कॉलोनियों, सघन बस्तियों, मलिन बस्तियों, सार्वजनिक स्थलों, अस्पतालों, के अलावा बाजार क्षेत्रां में कीटनाशक दवाईयों का छिड़काव एवं फागिंग कार्य कराया जा रहा है। उन्होंने बताया कि कीटनाशक दवाईयों के छिड़काव एवं फागिंग कार्य से डेंगू, चिकिनगुनिया और अन्य मौसमी बीमारियों से आम नागरिकों को राहत मिल रही है।

उपायुक्त संभव अयाची, स्वास्थ्य अधिकारी सुश्री अंकिता बर्मन ने बताया कि नगर निगम क्षेत्र में अभियान के तहत् सभी 16 संभागों में डेंगू, चिकिनगुनिया एवं अन्य संक्रमण बीमारी की रोकथाम हेतु दवा छिड़काव एवं फॉगिंग का कार्य लगातार किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि आज रानी दुर्गावती वार्ड, निर्मल चन्द्र जैन वार्ड, शहीद भगत सिंह एवं भगवान परशुराम वार्ड में कॉलोनियों और बस्तियों का भ्रमण कर लार्वा की पहचान एवं विनष्टीकरण जानकारी के लिए जन जागरूकता अभियान के साथ-साथ कीटनाशक दवाईयों का छिड़काव एवं फागिंग कार्य किया गया।