भवाल क्षेत्र के ग्राम चटरा डुंगरिया में मनाया गया शहीद दिवस
रेवांचल टाइम्स मंडला शहीद रेवत सिंह उइके RPF के जवान थे 15/7/2009 को जम्मू कश्मीर में शहीद हुए थे प्रति वर्ष के अनुसार इस वर्ष को भी समस्त ग्राम वासियों ने ग्राम के भारतीय आम नागरिक देश संघर्ष युवा संगठन भवाल क्षेत्र के चटरा डुंगरिया के युवाओ द्वारा शहीद रेवत सिंह की मूर्ति पर माल्यार्पण पुष्प अर्पण कर शहीद रेवत सिंह उइके के बलिदान को याद किया ! पूजा के उपरांत राष्ट्रीय गान गा कर शहीद का सम्मान किया गया उनकी याद पर लोगों ने अपने अपने विचार रखे, साथ ही गॉव के सरपंच हेम राज पंद्रों समाज को नशा मुक्ति के प्रति जागृति लाने का संदेश दिया ओर समाज सेवक दुर्गेश सिंगरोंरे ने डुंगरिया ग्राम को नशा मुक्त बनाने की बात पंच मुकद्दम बुजुर्गों से की ,साथ ही अगले वर्ष शहीद की याद में गॉव का आर्थिक उत्थान के लिए रेवत महुआ वन वृक्षा रोपण करने की बात कही
संघर्ष युवा संगठन के कार्यकर्ता ने किया वृक्षा रोपण
कार्यक्रम में उपस्थित समस्त ग्राम वासियों के साथ ग्राम के भारतीय आम नागरिक देश संघर्ष युवा संगठन के कार्यकर्ता, रमेश, जयसिंह, सुखसेन, सुब्बे लाल, बीरेंद्र,
शहीद रेवत सिंह उइके के परिजन उनकी माता समलो बाई बहन बसंती उइके ग्राम के पंच, मुकदम अकल सिंह,बाबू लाल, हरिचंद्र तेकाम, फाग राम उइके , फूलचंद्र वरकड़े,रूपसिंह मलथरिया , सूमरत आदि लोग कार्यक्रम में शामिल हुए