₹30,000 के इनामी पत्नि की हत्या के आरोपी को थाना घुघरी पुलिस ने नागपुर से किया गिरफ्तार
रेवांचल टाईम्स – मंडला, जिले के थाना घुघरी के अंतर्गत तीन वर्षों से फरार चल रहे हत्या के आरोपी को थाना घुघरी पुलिस ने किया गिरफ्तार
प्रकरण में फरार आरोपी की गिरफ्तारी हेतु पुलिस अधीक्षक मंडला द्वारा टीम का गठन कर आरोपी की गिरफ्तारी हेतु निर्देशित किया गया था। गठित टीम द्वारा थाना प्रभारी घुघरी पूजा सिंह बघेल के नेतृत्व में आरोपी की तलाश हेतु सूचना संकलित की गई। प्राप्त सूचनाओं एवं उनके विश्लेषण के आधार पर आरोपी की उपस्थिति नागपुर, महाराष्ट्र में चिन्हित की गई व टीम को नागपुर रवाना किया गया, जहाँ से आरोपी को थाना बाड़ी, नागपुर शहर, महाराष्ट्र से पकड़ा गया। आरोपी को गिरफ्तार कर दिनांक 15/07/2025 को माननीय न्यायालय के आदेश पर जेल भेजा गया।