झमाझम बारिश से तरबतर हुआ इलाका, विजाखन नदी में बाढ़ग्रस्त पुलिया को पार करते दिखे मुसाफिर
रेवांचल टाईम्स – पूरे जिले में लगातार से जनजीवन प्रभावित हो चुका है और ग्रामीण अंचलों का बुरा हाल है।
बजाग क्षेत्र में बारिश का दौर अभी थमा नहीं है तीन दिनों से लगातार बारिश जारी है शुक्रवार को हुई जबरजस्त बरसात के बाद रविवार को भी मुख्यालय सहित ग्रामीण अंचलों में दिनभर जोरदार बारिश का क्रम जारी रहा है सुबह से ही मूसलाधार बारिश के चलते लोग घरों से नहीं निकल पा रहे थे जिसके कारण रोजमर्रा के कामकाज प्रभावित हुए ।नगर एवं ग्रामीण अंचलों के पहाड़ी इलाकों में हुई तेज बरसात से नदी नालों में उफान आ गया। बजाग से सैलवार जाने वाले मार्ग में विजाखन नदी और बिजोरा मार्ग की चकरार नदी की पुलिया पर बाढ़ की स्थिति निर्मित हो गई । दोनो ही मार्ग पर घंटों आवागमन बंद रहा। और मुख्यालय से दर्जनों गांवों का संपर्क टूट गया। विजाखन नदी की पुलिया जलमग्न हो जाने से सैलवार से गोरखपुर जाने वाला रास्ता और बिजोरा रोड में घुटई ,खमेरा मार्ग अवरुद्ध हो गया। दोनो ही मार्ग की पुलिया में बाढ़ का पानी शाम तक नहीं उतरा और लोग परेशान होते दिखे। बिजोरा मार्ग पर बाढ़ ग्रस्त पुलिया का नजारा देखने वाले लोगों ने बताया कि जलमग्न पुलिया को पार करने की कोशिश में एक बैल नदी में बह गया था । जो कि काफी मशक्कत के बाद आखिरकार सुरक्षित बाहर आ गया ।

विजाखन नदी में पुलिया के ऊपर से घंटों बाढ़ का पानी बहता रहा।जिससे इस मार्ग पर लगभग पांच घंटे जाम की स्थिति बनी रही है अपने गंतव्य की ओर जाने वाले मुसाफिर नदी पर बाढ़ का पानी उतरने का इंतजार करते रहे।घंटों बीत जाने के बाद जब पुलिया में थोड़ा पानी कम हुआ तो कुछ वाहन चालकों और लोगो ने जोखिम भरा तरीका अपनाते हुए उफनती नदी पार करने का खतरा मोल लिया। और जैसे तैसे लड़खड़ाते हुए बाढ़ ग्रस्त पुलिया को पार करते दिखे।गनीमत रही कि कोई हादसा नहीं हुआ।इस नजारे को देखने के बाद लोगों ने नगर की पुलिस व्यवस्था को लेकर सवाल खड़े किए। विजाखन नदी की बाढ़ग्रस्त पुलिया में शाम को लगभग साढ़े चार बजे के आसपास दो पहिया,चार पहिया वाहन चालक और मुसाफिर नदी को जबरन पार करते दिखे।कुछ लोगों ने इसका वीडियो बनाकर सोशल मीडिया में वायरल कर दिया। बाढ़ के दौरान पुलिया में इन्हें रोकने वाला कोई भी पुलिस कर्मी मौजूद नहीं था जिससे आपदा के समय सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े हो रहे है

वही प्रशासन की अपील के बाद भी लोग लापरवाही करने से बाज नहीं आ रहे है और जल्दी पहुंचने की जिद जानलेवा भी साबित हो सकती है

रुकं रूक कर हो रही बारिश से नदी के पानी में उतार चढ़ाव की स्थिति दिनभर बनी रही है बिजोरा और बिलाई खार मार्ग पर पुलिया में पानी होने की दशा में शाम तक आवागमन ठप्प रहा है लोग बाढ़ उतरने का इंतजार करते परेशान दिखे। वही बहुत से लोगों ने अपनी मंजिल तक पहुंचने का दूसरा रास्ता चुना।और मार्ग बदलकर आवागमन करते रहे।
वही खबर लिखे जाने तक बारिश का दौर जारी था और लगातार बारिश होने से खेत खलिहान में भी लबालब पानी भर गया है।