रेवांचल टाईम्स – मण्डला, नेशनल हाईवे से लगे हुए ग्राम खड़देवरा पदमी चौराहा में खुसरा नाला का पानी अनेक घरों को क्षति पंहुचाते हुए आवाजाही को बाधित कर दिया है। आपको बता दें कि, खुसरा नाला ग्राम कोसमघाट से लेकर बीच के अनेक गॉवों के खेतों का पानी लेकर बहता है। पिछले वर्षों में उक्त नाला का पानी लगभग 30 मीटर चौंड़ाई से बहा करता था लेकिन पिछले दिनों अनेक निर्माण होने की वजह से उक्त नाले का पानी कहीं 10 कहीं 15 मीटर चौंड़ाई से बह रहा है
पानी का बहाव सकरा हो गया है जिसके चलते ग्राम औघटखपरी कॉलोनी एवं खड़देवरा पदमी चौराहा की बस्तियों में पानी भरा रहता है। इस नाले के उपर नेशनल हाईवे की बनायी गई पुलिया भी बहाव को बाधित करती है एवं निर्मित पेट्रोल पम्प से भी पानी का बहाव प्रभावित हो रहा है। इससे बस्तियों में पानी के ठेल मारने के कारण घरों में पानी घुस जाता है। वहीं दूसरी तरफ एमपीआरडीसी द्वारा बनायी गई घुघरी सड़क में भी पानी निकासी की व्यवस्था नहीं की गई है

जिससे खुसरा नाला में पानी का दबाव बढ़ गया है। पिछले शुक्रवार को घरों में पानी भरा देख पीडि़त एवं स्थानीय लोगों द्वारा जेसीबी मशीन बुलाकर पानी निकासी के लिए सफाई की जा रही थी। इसी दौरान स्थानीय लोगों एवं पेट्रोल पम्प मालिकों के बीच रात्रि में घण्टोंं हंगामा होता रहा।
मौके पर नायब तहसीलदार अपनी टीम के साथ पंहुचे और यह कहते हुए चले गए कि कल सब ठीक हो जायेगा। इसी बीच क्षेत्रीय जिला पंचायत सदस्य संदीप सिंह भी मौके पर पहुंचे जिनकी उपस्थिति में जेसीबी मशीन का उपयोग कर साफ सफाई की गई। इस दौरान ओम शांति राईस मिल के मालिक से भी वाद विवाद होता रहा लेकिन घटना स्थल से दो किलोमीटर की दूरी में स्थित हिरदेनगर पुलिस चौकी की पुलिस मौके पर नहीं पंहुची जबकि मौजूद पत्रकारों ने एस.आई.शिवशंकर राजपूत को फोन लगाया लेकिन उनके द्वारा कॉल रिसीव नहीं किया गया।

मौजूद जागरूक लोगों की वजह से कोई घटना घटित नहीं हुई जबकि सैकड़ों लोगों की भीड़ में अनेक लोग नशे में थे। इस अवसर पर पुलिस का मौके पर ना पंहुचना पुलिस की सजगता पर सवाल खडे़ करता है। इसलिए आवश्यक हो जाता है कि जब कभी कोई निर्माण कार्य चल रहा हो तब ही दूर दृष्टि का ध्यान रखते हुए समय पर हस्तक्षेप करना चाहिए ताकि इस तरह की समस्याओं का सामना न करना पड़े।