कौन करेगा बारिश से हुई नुकसान की भरपाई …? जनजीवन हुआ अस्त व्यस्त, किसानो की फसल हुई खराब, कई तरह का हुआ नुकसान
रेवांचल टाईम्स – मंडला, बरसात इस बार कहर बरपा रही है, बरसात ऐसी हो रही है कि कुछ कहा नहीं जा सकता है लोग कह रहे हैं कि ऐसी बारिश पहले कभी नहीं देखी इस बार लगातार बारिश हो रही है, अतिवृष्टि की वजह से पूरा जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया है।
वही मध्य प्रदेश के मंडला जिले में सभी नदी, नाले, तालाब, डेम, बांध इत्यादि लबा-लब भर गए हैं और जरूरत से ज्यादा पानी इन सभी जल स्रोतों में समाहित हो गया है लेकिन बारिश ने ऐसी तबाही मचाई है कि लोगों का जीना मुश्किल हो गया है लगभग सभी परेशान हैं नागरिकों के साथ-साथ किसान पालतू पशुओ की परेशानी बढ़ गई है

किसानो की फसल खराब हो गई है पानी की वजह से किसानों के साथ-साथ लगभग सभी अपने-अपने जरूरी काम नहीं कर पा रहे हैं। किसानो की जो फसल खराब हुई है एवं अन्य तरह का जो भी नुकसान हुआ है किसी के मकान गिरे हो या जो भी नुकसान हुआ हो उस नुकसान का आकलन शासन प्रशासन द्वारा कब किया जाएगा नागरिक सवाल कर रहे हैं
कहीं पुलिया टूट गई है तो कहीं सड़क.बह गई है तो कहीं भवन गिर गए हैं हर तरह का आकलन शासन प्रशासन द्वारा आखिरकार कब किया जाएगा नागरिक सवाल कर रहे हैं। किसानों और नागरिकों का कहना है कि बारिश को दृष्टिगत रखते हुए सभी तरह के जरूरी इंतजाम संपूर्ण मंडला जिले में शासन प्रशासन द्वारा किए जाएं एवं जो भी क्षति हुई है, संपूर्ण जिले में सभी तरह की नुकसान का आकलन करके उस नुकसान की भरपाई की जावे ऐसी जन अपेक्षा है।