“दिव्यांग बच्चों के साथ मनाया गया विशेष दिवस, कलेक्टर ने किया उपहार वितरण और ‘एक पेड़ मां के नाम’ अभियान की शुरुआत”
रेवांचल टाईम्स – मण्डला आज जस्टिस तंखा मेमोरियल स्कूल में एक विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें जिले के कलेक्टर सोमेश मिश्रा द्वारा दिव्यांग बच्चों को स्कूल बैग, यूनिफार्म, स्टेशनरी एवम शिक्षण सामग्री का वितरण किया गया। इस अवसर पर ‘एक पेड़ मां के नाम’ अभियान के अंतर्गत एक विशेष वृक्षारोपण कार्यक्रम भी संपन्न हुआ, जिसमें कलेक्टर सहित सभी अतिथियों ने हिस्सा लिया। इस अभियान के तहत एक पौधा मां के नाम पर लगाया गया।
इस अवसर पर रोटरी क्लब के समस्त सदस्य उपस्थित रहे और उन्होंने कलेक्टर महोदय को बेल का पौधा भेंट स्वरूप दिया।

कार्यक्रम में स्कूल के डायरेक्टर संजय तिवारी के साथ रोटरी क्लब के अध्यक्ष प्रसन्न सराफ, सचिव सुरेश चौधरी, श्रीमती गीता कल्पीबार, डॉ उपेंद्र शुक्ला, राजा शुक्ला, डॉ विजेंद्र चौरसिया, सुदीप चौरसिया, इंद्रेश खारिया और दिलीप तिवारी उपस्थित रहे। सामाजिक न्याय विभाग से उपसंचालक रोहित बढ़कुल एवं पीयूष ने भी कार्यक्रम में सहभागिता की।
विद्यालय की शिक्षिकाओं में सीमा तिवारी, दीप्ति मिश्रा, श्वेता शुक्ला एवं नगीना बेगम के साथ सभी छात्र-छात्राएं कार्यक्रम में उपस्थित रहे। इस आयोजन ने सभी के मन में सामाजिक सहभागिता और पर्यावरण संरक्षण के प्रति नई चेतना जाग्रत की।