जरा सी बारिश खोल रही हैं नगर पालिका प्रशासन की पोल जगह जगह बन रहे है स्वीग पुल,सुभाष वार्ड मंडला में महज आधा घंटे की बारिश से जलमग्न हुई सड़कें, गंदा पानी घरों में घुसा – प्रशासन बेखबर
रेवांचल टाईम्स – मंडला, जिले की नगर पालिका जो नागरिकों की कितनी फ्रिक कर रही है और कितना कौन कौन से वार्डों में साफ सफाई और नाला नलियो की सफाई की है यह तो ऊपर वाले ने इनकी पोल खोल कर रख दी है। बारिश में अधिकांश वार्ड की स्थिति देखने लायक चन्द मिनट की बारिश ही ऐसी हो जाती है
जैसे कि मंडला नगर झीलों का शहर बन जाता है और तो नगर पालिका कार्यालय के सामने सड़क में ही जरा सी बारिश में लबा लब पानी सड़को में दिखाई दिखाई पड़ने लगता हैं।
सुभाष वार्ड दुर्गा मंदिर
वही सुभाष वार्ड दुर्गा मंदिर के सामने वाली रोड़ पर मोहल्ले में विगत वर्षों से जलभराव की गंभीर समस्या से जूझ रहा है। इसके बावजूद नगरपालिका प्रशासन की अनदेखी से यह समस्या आज भी जस की तस बनी हुई है। 14 जुलाई 2025 को दोपहर को हुई आधा घंटे की बारिश ने मोहल्ले में तबाही मचा दी।

बारिश के चलते पूरे सड़क पर पानी भर गया, जिससे मोहल्ले के लोग परेशान हो गए। स्थिति तब और खराब हो गई जब नालियों का गंदा पानी घरों में घुस गया, जिससे लोगों का घरेलू सामान खराब हो गया और जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया।
स्थानीय निवासियों का कहना है कि हर साल बरसात के मौसम में यही हालात होते हैं, लेकिन नगरपालिका या जिला प्रशासन द्वारा कोई स्थायी समाधान नहीं किया गया है।

मोहल्लेवासियों की जिला प्रशासन से अपील है कि इस समस्या का गंभीरता से संज्ञान लिया जाए और मोहल्ले में जल निकासी की समुचित व्यवस्था हेतु तत्काल आवश्यक निर्देश दिए जाएं, ताकि भविष्य में सुभाष वार्ड के लोगों को इस प्रकार की परेशानी से निजात मिल सके। और प्रतिवर्ष नगर पालिका प्रशासन के द्वारा सरकारी धन को