मुख्यमंत्री मध्य प्रदेश शासन का 14 अगस्त 2025 को जिला मंडला आगमन के दौरान पार्किंग एवं मार्ग व्यवस्था जारी हुआ रूट चाट
रेवाँचलटाईम्स – मंडला में दिनांक 14 अगस्त 2025 को जिला मंडला आयोजित कार्यक्रम मे मुख्यमंत्री मोहन यादव के आगमन एवं कार्यक्रम के दौरान अधिक संख्या में लोगों के सम्मिलित होने की संभावना है इस अवसर पर सुरक्षा व सुगम यातायात की दृष्टि से मार्ग एवं पार्किंग व्यवस्था इस प्रकार रहेगी :–
-: पार्किंग व्यवस्था :-
1). विशिष्ट अतिथि कार पार्किंग:- विशिष्ट अतिथि कार कॉलेज के सामने पार्क होंगे ।
2). वेयरहाउस परिसर पार्किंग :- समस्त शासकीय अधिकारियों मंचासीन विशिष्ट अतिथियों के वाहनों की पार्किंग व्यवस्था की गई है ।
3). मेला स्थल बड़ी खैरी :- दो पहिया वाहनों की पार्किंग व्यवस्था की गई है ।
4). एकीकृत प्राथमिक शाला मैदान बड़ी खैरी पार्किंग :- मंडला की ओर से कार्यक्रम में आने वाले फोर व्हीलर वाहनों की पार्किंग व्यवस्था रहेगी ।
5). प्राथमिक शाला मैदान पीपर पानी पार्किंग:- नैनपुर, मवई, बिछिया की ओर से कार्यक्रम में आने वाले समस्त छोटे व अन्य वाहनो की पार्किंग व्यवस्था की गई है ।
6). डिंडोरी रोड पार्किंग :- मंडला ब्लॉक ,मवई एवं घुघरी से कार्यक्रम में आने वाले समस्त वाहन डिंडोरी रोड के पास व्यवस्थित पार्क होंगे ।
7). आमानाला हाईवे बाईपास पार्किंग :- बीजाडांडी ,नारायणगंज, निवास,नैनपुर बिछिया से आने वाली बसें व अन्य वाहन जयन्तीपुर क्रॉसिंग के बाद हाईवे के पास व्यवस्थित पार्क होंगे ।
-:डायवर्सन व्यवस्था :-
- बिनेका तिराहा :- आमा नाला बाईपास व डिंडोरी रोड की ओर जाने वाले वाहन बिनेका तिराहा से डायवर्ट होकर हाईवे से होकर जाऐंगें।
- आमानाला बाईपास:- आमानाला बाईपास से शहर की ओर आने वाले समस्त प्रकार के वाहन हाईवे से कटरा बाईपास व प्रथम ढाबा पुर्वा होकर शहर आएंगे ।
- पौंडी रेलवे का रेलवे क्रॉसिंग तिराहा :- बम्हनी, नैनपुर, पिंडरई की ओर से कार्यक्रम में आने वाली समस्त बसें व अन्य वाहन पौड़ी रेलवे क्रॉसिंग तिराहा से डाइवर्ट होकर आरटीओ कार्यालय, पुरवा, प्रथम ढाबा से होकर निर्धारित पार्किंग स्थल में पहुंचेंगे ।
- बस स्टैंड से डिंडोरी रोड व रायपुर जाने वाली समस्त यात्री बसें महाराजपुर, पौंडी तिराहा, पुरवा होकर बाईपास से आऐंगे जाऐंगे।
कृपया समस्त सम्माननीय नागरिकों से अनुरोध है कि उक्त कार्यक्रम एवं वीआईपी आगमन/प्रस्थान के दौरान सुरक्षा एवं यातायात व्यवस्था बनाने में पुलिस का सहयोग करें ।
नोट:- वीआईपी आगमन/ प्रस्थान व कार्यक्रम के दौरान वीआईपी मार्ग तथा कार्यक्रम स्थल की ओर समस्त प्रकार के भारी वाहनों का प्रवेश निषेध रहेगा।