उच्च श्रेणी शिक्षक श्री मुन्नालाल अग्रवाल की सेवानिवृत्ति पर भावभीनी विदाई समारोह संपन्न
दैनिक रेवांचल टाइम्स पन्ना
ग्राम की शासकीय शाला में उच्च श्रेणी शिक्षक श्री मुन्नालाल अग्रवाल जी की सेवा निवृत्ति के उपलक्ष्य में एक भावभीनी विदाई एवं सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता संस्था के प्राचार्य श्री राजेन्द्र प्रसाद पाठक जी ने की। उन्होंने श्री अग्रवाल जी के सेवाकाल के दौरान किए गए उल्लेखनीय कार्यों पर प्रकाश डाला और उनकी निष्ठा एवं समर्पण की सराहना की।

कार्यक्रम में विद्यालय परिवार के सभी शिक्षक, छात्र, जनप्रतिनिधि और ग्राम के गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे। विशेष रूप से कार्यक्रम में प्राचार्य *राजेन्द्र प्रसाद पाठक, शिक्षक **जागेश्वर प्रसाद पांडेय, **राम भुवन चोबे, **प्रभु दयाल गर्ग, **निर्मल कुमार चोबे, **मिजाजी लाल गौतम, **रमेश प्रसाद सोनी, **वंदना गौतम, सरपंच **अरविंद कुमार दहायत, *राम लखन गौतम, विद्यालय के छात्र एवं बड़ी संख्या में ग्रामीण शामिल रहे।
समारोह के दौरान वक्ताओं ने श्री अग्रवाल जी की शिक्षण विधि, अनुशासनप्रियता और विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास के लिए उनके द्वारा किए गए प्रयासों की सराहना की। सभी ने उनके उज्ज्वल भविष्य और अच्छे स्वास्थ्य की कामना की।
श्री मुन्नालाल अग्रवाल जी के सेवा काल के दौरान किए गए उनके उत्कृष्ट कार्यों को हमेशा याद रखा जाएगा। कार्यक्रम के अंत में सभी ने उन्हें भावभीनी विदाई दी।