Illegal transportation of dolomite and sand News : डोलोमाइट और रेत के अवैध परिवहन पर एसडीएम सोनाली देव की सर्जिकल स्ट्राइक, दो हाईवा जब्त कर बम्हनी थाने में खड़ा कराया
दैनिक रेवांचल टाइम्स। मंडला जिले की तेजतर्रार और निर्भीक एसडीएम बिछिया सोनाली देव ने एक बार फिर अपने कड़े प्रशासनिक रवैये से अवैध खनन और परिवहन करने वालों की कमर तोड़ दी है।
ग्राम ककैया में कार्रवाई करते हुए उन्होंने एक डोलोमाइट से भरे हाईवा और एक रेत से भरे हाईवा को रंगेहाथों पकड़कर तुरंत अभिरक्षा में लिया और दोनों वाहनों को बम्हनी थाना पहुंचाकर खड़ा करवा दिया।
एसडीएम की इस कार्रवाई से अवैध परिवहन माफियाओं में हड़कंप मच गया है और क्षेत्र में प्रशासन की सख्ती का सीधा संदेश गया है कि अब गैरकानूनी काम करने वालों की खैर नहीं।