धूमधाम से पवई में निकाली गई भगवान जगन्नाथ स्वामी की रथ यात्रा
पवई विधायक प्रहलाद लोधी, ने रथ खीच कर लिया पुण्ड लाभ
दैनिक रेवांचल टाइम्स
पन्ना जिले के पवई नगर में बरसों पुरानी परंपरा का निर्वाहन इस वर्ष प्रशासन द्वारा जन सहयोग के माध्यम से भगवान जगन्नाथ स्वामी की रथ यात्रा हर्ष उल्लास पूर्वक निकाली गई
इस पुनीत अवसर पर पवई विधायक प्रहलाद लोधी जिला पंचायत अध्यक्ष मीना राजे, जनपद अध्यक्ष पवई मोहिनी मिश्रा,मंडल अध्यक्ष सहित सैकड़ो लोगों ने भगवान का रथ खींच कर पुण्य लाभ अर्चित किया इसके पूर्व परंपरागत तरीके से भगवान की झांकी का प्रशासनिक तौर पर गार्ड ऑफ ऑनर देकर रथ यात्रा का आगाज हुआ नगर के प्रमुख मार्गो चौराहा में जगह-जगह ढोल नगाड़े आतिशबाजी से भगवान जगन्नाथ की झांकी स्वागत किया गया

रथ पर मंदिर के पुजारी एवं प्रसिद्ध कथावाचक परम पूज्य गुरुदेव ब्रजेश जी महराज भगवान की सेवा में विराजें
नगर के विशिष्ट अतिथि अरुण कुमार लटोरिया,रमेश बहरे,संतोष श्रीवास्तव,अरुणपाल सिंह,निधि पटेरिया,अजय श्रीवास्तव,सालिगराम पाठक,पुष्पेन्द्र लटोरिया,शेलेश नगायच,पुण्य प्रताप सिंह,दीपेन्द्र सिंह,कान्हू राजा,संगम दुवे,लोकेन्द्र सिंह,मधु सोनी,संतोष,पांडेय,रमेश दुवे,विष्णू गौतम,के अलावा हजारों की संख्या मे नगर के भक्त
एस,डी,एम,एवं तहसीलदार पवई,एव कल्दा,पुलिस विभाग के अधिकारी,एवं कर्मचारी
सामिल रहें