प्रांतीय महिला स्व-सहायता समूह महासंघ ने सौंपा ज्ञापन,
दैनिक रेवांचल टाइम्स कटनी
प्रांतीय महिला स्व सहायता समूह महासंघ के बैनरतले आज बड़ी संख्या में महिलाओं ने जिला कलेक्टर कार्यालय, कटनी में पहुँचकर अपर कलेक्टर महोदय को ज्ञापन सौंपा। इस दौरान महिलाओं आज दिनांक 15,7,2025, को पूरे प्रदेश में एक दिवसीय चूल्हा बंद हड़ताल कर शासन के द्वारा मेंकेनाइजड़ केन्द्रीयकृत किचिन स्थापित कर पूरे प्रदेश की रशोईया बहनों को बेरोजगार करना चाहतें है
उसके विरोध में ज्ञापन देकर अवगत कराया हैं

ज्ञापन सौंपने वाली प्रमुख महिलाएं और पदाधिकारी:
जबलपुर संभाग प्रभारी: प्रभा,उमाकांत त्रिपाठी
जिला अध्यक्ष: रविता,कृष्णकांत दुबे
जिला उपाध्यक्ष यसोदा सिंह
विकासखंड अध्यक्ष प्रेमलता विश्वकर्मा
इनके साथ-साथ अन्य प्रमुख महिलाएं जैसे: आरती सिंह, सपना सिंह, ममता बाई, पान बाई, सुगांधि बाई, भानवती बाई, मेना बाई, सखी बाई, सीता बाई, श्याम बाई, मोना बाई, कला बाई, देशरानी, भूरी बाई, उजयारी बाई, कोशिल्या बाई, प्रेमा बाई, यशोदा बाई और अन्य महिलाएं मौजूद रहीं।

ज्ञापन में उठाई गई प्रमुख माँगें:
( 1 ) महिला स्व सहायता की रशोईया बहनों का रोजगार छीना ना जाये
(2) इनके साथ कार्य मे अधिकारीयों के द्वारा नरमी के साथ व्यवहार किया जाये किसी भी प्रकार से इनका शोषण नहीं होना चाहिए
(3) कार्य मे आयु का प्रतिवंध नही हो जब तक स्वच्छता पूर्ण तरीके से खाना बनाती है यथावत् रखा जाये
जबलपुर संभाग प्रभारी प्रभा,उमाकांत त्रिपाठी जी के द्वारा कटनी जिला की अपर कलेक्टर महोदय जी को ज्ञापन के माध्यम से
समस्याओं की विस्तृत जानकारी दी गई:
ज्ञापन के दौरान जबलपुर संभाग प्रभारी प्रभा और उमाकांत त्रिपाठी ने प्रशासनिक अधिकारियों को महिलाओं के सामने आ रही समस्याओं से अवगत कराया। उन्होंने विस्तार से बताया कि किस प्रकार कई स्व सहायता समूह की बहने योजनाओं से वंचित रह जाती हैं या उन्हें सरकारी प्रक्रिया में अनावश्यक बाधाओं का सामना करना पड़ता हैं

मीडिया को भी दी गई जानकारी:
महासंघ की ओर से मीडिया को भी इस ज्ञापन के उद्देश्य और महिलाओं की समस्याओं के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई। मीडिया प्रतिनिधियों को वाइट देकर ज्ञापन की प्रति भी सौंपी गई।