ठेकेदार और डंफर चालकों की चल रही मनमानी सडक़ की हालत जर्जर बच्चे नही पहुँच पा रहे स्कूल जिम्मेदार मौन बच्चों के साथ घट सकती है घटना
रेवांचल टाईम्स – मण्डला, जिले के विकास खण्ड नारायणगंज के अंतर्गत टिकरिया में संचालित हायर सेकंडरी स्कूल, जिसे हाल ही में सीएम राइज स्कूल का दर्जा प्राप्त हुआ है, वहां स्कूल भवन का निर्माण कार्य जारी है। लेकिन ठेकेदार और डंफर चालकों की मनमानी के चलते स्कूल पहुँच मार्ग कीचड़ युक्त और दलदल नुमा हो चुकी जो कि चलना मुश्किल हो रहा हैं निर्माण कार्य में लगे भारी वाहनों की लगातार आवाजाही के चलते स्कूल का मुख्य से पहुंच मार्ग पूरी तरह से बदहाल हो गया है।
बारिश के कारण पूरे मार्ग में कीचड़ फैल चुका है, जिससे स्कूल आने-जाने वाले विद्यार्थियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। कीचड़ से सना मार्ग बच्चों के लिए न केवल असुविधाजनक है, बल्कि जोखिम भरा भी बन गया है। कई बार तेज रफ्तार में गुजरते भारी वाहनों के कारण बच्चों पर कीचड़ के छींटे पड़ जाते हैं, जिससे उनकी यूनिफॉर्म गंदी हो जाती है और उन्हें असहज स्थिति का सामना करना पड़ता है।
वही क्षेत्रीय नागरिकों का कहना है कि जिस निर्माण एजेंसी को स्कूल भवन निर्माण कार्य की जिम्मेदारी सौंपा गई है, उसे यह पहले से ध्यान में रखना चाहिए था कि जून माह से स्कूल सत्र की शुरुआत हो जाएगी और यह समय वर्षा ऋतु का भी होता है। ऐसे में मार्ग को दुरुस्त रखने या वैकल्पिक सुरक्षित रास्ते की व्यवस्था करना अनिवार्य था।
स्थानीय लोगों ने ठेकेदार और डंफर चालको पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए प्रशासन से मांग की है कि तत्काल इस समस्या का समाधान किया जाए, ताकि विद्यार्थियों को शिक्षा में बाधा न आए और उन्हें सुरक्षित एवं स्वच्छ मार्ग उपलब्ध हो सके। लापरवाही कर रहे ठेकेदार और डंफर चालकों पर कार्यवाही की जाए जिससे कि बच्चों के साथ कोई घटना दुर्घटना न घट सकें।
इस संबध में क्या कहते है जिम्मेदार
इस मार्ग पर ठेकेदार के वाहनों की आवाजाही के कारण सड़क की स्थिति अत्यंत खराब हो गई है। मैंने कई बार ठेकेदार से मरम्मत कराने का अनुरोध किया, लेकिन उन्होंने इस पर कोई ध्यान नहीं दिया, जिससे स्थिति और भी गंभीर हो गई है। आज पुनः मैं स्थल पर जाकर स्थिति का जायजा लिया और संबंधित अधिकारियों को व्यवस्था सुधारने के निर्देश दिए हैं। मोके में देखा तो रास्ता चलने लायक नही बचा है।

अविनाश शर्मा
उपाध्यक्ष एवं अध्यक्ष, शिक्षा समिति
जनपद पंचायत, नारायणगंज, जिला मंडला
मेरे द्वारा अनेकों बार ठेकेदार को रोड़ में मरम्मत के लिए बोला किन्तु मेरी बात नही मानते हुए बार डंफर चलवा रहे हैं जिससे रोड़ स्थिति और खराब हो रही है। ठेकेदार और डंफर चालक मनमानी कर रहे है और किसी न किसी दिन बच्चों के साथ कोई हादसा हो सकता हैं।
काली चरण मार्कों
सरपंच
ग्राम पंचायत पटेहरा, नारायणगंज
इस मार्ग में बारिश के कारण सड़क दलदल सी बन गई है बच्चों के साथ साथ शिक्षकों को भी आने जाने पर परेशानी हो रही यहां तक हम लोगों के वाहन भी फस जाते हैं, ठेकेदार से बोलने पर ध्यान नही दिया जा रहा है, इस संबंध में वरिष्ठ कार्यालय को सूचित किया जाएगा।
श्रीमती अर्चना नेमा
प्रभारी प्राचार्य
सीएम राइज शा.हा.से. विद्या.टिकरिया, नारायणगंज मंडला