Dindori Mandla Road : ग्रामीणों ने डिंडौरी मंडला सड़क में महिला पुरुष ने लगाया जाम बैठे बीच सड़क में रखी माँगे कहा विधायक और कलेक्टर को बुलाओ…
रेवांचल टाईम्स – मंडला जिले की जनपद पंचायत मंडला की ग्राम पंचायत मोहनिया पटपरा में नव निर्माण सड़क का कार्य चल रहा है जहाँ एक तरफ बारिश और दूसरे तरफ सड़क ठेकेदार की मनमानी के चलते कई लोगों के घरों में सड़क निर्माण के दौरान पानी घुसा जिसके कारण तीन से चार लोगों के मकान को क्षति पहुंची है और एक व्यक्ति का मकान गिर गया है।

वही लोगों का कहना है सड़क ठेकेदार सड़क निर्माण को लेकर वर्षों पुरानी पुलिया को हटा दिया गया है जिसके चलते लोगों के घरों में बारिश का पानी आँगन और घर के अंदर दो से तीन फीट का भराव हो गया है
जिसके कारण लोगों का बहुत नुकसान हो गया नुकसान से स्थानीय लोगो में आक्रोश फैल गया और आनन फानन में ग्रामीणों ने सुबह से ही डिंडौरी मंडला आने जाने वाले वाहनों को महिला पुरुष और बच्चों सड़क में चक्का जाम कर दिया गया है ।
ग्रामीणों कि मांग है कि जब तक पानी के निकासी के लिए पुलिया की विधिवत व्यवस्था नहीं की जाती तब तक हम अपनी मांगों को लेकर सड़क पर ही बैठे रहेंगे मौके पर पुलिस बल एवं नायब तहसीलदार पहुंच गए हैं लेकिन लोगों का कहना है कि स्थानीय विधायक और कलेक्टर एसडीएम मौके पर आए हमारी समस्याएं सुने तभी हम सड़क से हटेंगे वही दुसरी ओर ग्रामीणों के द्वारा सड़क में बैठे होने के चलते मंडला से डिंडोरी मार्ग में जाम लगने के कारण से बसों में यात्रा करने वाले यात्री परेशान हो रहे हैं

बस के साथ साथ अन्य वाहनों की लंबी कतार लगी हुई है जिसके कारण उनमें सवार यात्रियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है
बीती रात में जोरदार बारिश के चलते रात को लगभग 2 से 3 बजे मोहनियां पटपरा के वार्ड नंबर 1 के पंच के घर में पानी 2 से 3 तीन फिट घुस गया। जिससे जनहानि तो नही हुई पर घर पर रखे समान को भारी नुकसान हुआ है और कच्चे मकान गिर रहे है । वही स्थानीय कलीराम का मकान पूर्ण रूप से क्षतिग्रस्त हो गया है ।