किंगफिशर ग्रुप द्वारा सरस्वती विद्यालय में किया गया मेधावी छात्रों का सम्मान
छठवीं से बारहवीं तक के मेधावी विद्यार्थियों को मेडल और सर्टिफिकेट के साथ दिया गिफ्ट वाउचर
रेवाँचल टाईम्स- मंडला शिक्षा को बढ़ावा देने, छात्रों में स्वास्थ्य प्रतिस्पर्धा पेड करने और मेधावी छात्र-छात्राओं को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से किंगफिशर ग्रुप मंडला द्वारा जिले के सभी प्राइवेट स्कूलों के होनहार विद्यार्थियों को सम्मानित करने की अभिनव पहल की गई है। इसी क्रम में 16 जुलाई, बुधवार को सरस्वती शिशु मंदिर / उच्चतर माध्यमिक विद्यालय मंडला में कक्षा 6वीं से 12वीं तक के कुल 39 मेधावी छात्र-छात्राओं को गिफ्ट वाउचर, मेडल और प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया।

सरस्वती शिशु मंदिर / उच्चतर माध्यमिक विद्यालय मंडला के सभागार में आयोजित कार्यक्रम के दौरान बच्चों की मेहनत और प्रतिभा का सम्मान किया गया। सरस्वती शिशु मंदिर के प्रधानाचार्य तारेंद्र पाण्डेय ने कहा कि इस प्रकार के सम्मान समारोह से न केवल उत्कृष्ट विद्यार्थियों को प्रोत्साहन मिलता है, बल्कि जिन बच्चों का इस बार चयन नहीं हो पाया, उनमें भी आगे बढ़ने की ललक और आशा जागृत होती है।

किंगफिशर ग्रुप के जनरल मैनेजर महेश चंद्र रावत ने बताया कि सम्मान स्वरूप दिए गए गिफ्ट वाउचर एक वर्ष तक वैध रहेंगे। छात्र इन वाउचरों का उपयोग अवकाश के दिनों में या अपने जन्मदिन पर किसी भी अवसर पर किंगफिशर ग्रुप के किसी भी आउटलेट पर परिवार के साथ कर सकते हैं और सुविधाओं का लाभ उठा सकते हैं।किंगफिशर ग्रुप का मानना है कि ऐसे आयोजनों से बच्चों में पढ़ाई के प्रति उत्साह और समर्पण की भावना मजबूत होती है। समूह ने भविष्य में भी जिले के अधिक से अधिक मेधावी विद्यार्थियों को इस सम्मान से जोड़ने की योजना बनाई है।

कार्यक्रम के दौरान किंगफ़िशर ग्रुप के महाप्रबंधक महेश सिंह रावत, सहायक महाप्रबंधक सी.के. जोशी, मार्केटिंग हेड सचिन ठाकुर, पीआरओ अमित मिश्रा, मार्केटिंग एक्जीक्यूटिव ऋषभ केवट के साथ – साथ विद्यालय के शिक्षकगण और छात्र – छात्राएं उपस्थित थी।