मशीन से क्षतिग्रस्त पुलिया की विभागीय उपयंत्री ने की जांच
बजाग – ग्राम भानपुर में तालाब निर्माण के लिए आई हिटाची मशीन की आवाजाही से एनीकट नहर की पुलिया के क्षतिग्रस्त होने की जानकारी लगने पर मंगलवार को जलसंसाधन विभाग के उपयंत्री ने मौके पर पहुंचकर टूटी हुई पुलिया की जांच की।
उपयंत्री ने मौके पर क्षतिग्रस्त पुलिया को हुए नुकसान से विभाग के बारे में अधिकारियों को अवगत कराया है तथा जनपद के अधिकारियों को भी इस संबंध में जानकारी दी गई है सिंचाई विभाग के उपयंत्री प्रिंस जैन ने बताया कि भुर्री टोला मार्ग पर मशीन के प्रवेश के दौरान पुलिया क्षतिग्रस्त हुई है कार्यवाही के लिए विभाग के एस डी ओ को पत्राचार की प्रक्रिया द्वारा सुचित किया जाएगा।

ग्राम पंचायत में तालाब के निर्माण के लिए आई हिटाची मशीन के पुलिया के ऊपर से गुजरने के दौरान टकराने से ही पुलिया को नुकसान हुआ है जांच के दौरान इसकी पुष्टि की गई है
मौके पर देखा गया है कि पुलिया की साइड बाल दो भागो में विभाजित हो गई है पुलिया को हुए नुकसान का आकलन कर विभागीय कार्यवाही की जा रही है
इनका कहना है हिटाची मशीन के टकराने से पुलिया क्षतिग्रस्त हुई है जांच में पुष्टि की गई है कार्यवाही के लिए विभागीय अधिकारी को अवगत कराया गया है
प्रिंस जैन उपयंत्री जल संसाधन विभाग