आखिर किस काम का कृषि विभाग…? बाजार से खरीद रहे खाद बीज किसान, तो फिर कृषि योजनाओं का कौन ले रहा लाभ
रेवांचल टाईम्स – मंडला, जिले के कृषि विभाग की कार्य प्रणाली में आये दिन किसान से लेकर आम आदमी तक भ्रष्टाचार और उसकी कार्य प्रणाली पर तरह तरह के आरोप प्रत्यारोप लगा रहे है और किसान परेशान है कृषि विभाग के मैदान में कार्य शून्य नजर आ रहे है सरकारी योजनाओं में खुला भ्रष्टाचार हो रहा है
मध्य प्रदेश के मंडला जिले में कृषि विभाग की लापरवाही की वजह से किसानों को कृषि योजनाओं का पूरा लाभ नहीं मिल पा रहा है जिसकी वजह से किसानों को बाजार से खाद बीज महंगी कीमत पर खरीदना पड़ रहा है मध्य प्रदेश के मंडला जिले में जहां देखो वहां खाद बीज का विक्रय किया जा रहा है लगभग हर दुकानों में खाद बीज का विक्रय करते हुए देखा जा सकता है नागरिक सवाल कर रहे हैं कि खाद बीज का विक्रय करने वालों को क्या शासन प्रशासन से अनुमति दी गई है
यदि शासन प्रशासन से अनुमति नहीं दी गई है तो फिर कैसे इस जिले में खाद बीज का विक्रय लगभग सभी दुकानों में किया जा रहा है किसान खाद बीज बाजार से खरीद रहे हैं तो फिर शासन की कृषि सरकारी योजनाओं का लाभ कौन ले रहा है यह जांच का विषय हो गया है शासन प्रशासन क्या किसानों को पर्याप्त मात्रा में खाद बीज उपलब्ध कराने में असफल हो रहा है यह चर्चा का विषय बना हुआ है चर्चा चल रही है कि आखिरकार कृषि विभाग क्या कर रहा है
क्यों सभी किसानों को खाद बीज की पूर्ति नहीं कर पा रहा हैआखिरकार किसानों को बाजार से महंगी कीमत पर खाद बीज क्यों खरीदना पड़ रहा है यह शासन प्रशासन की ही लापरवाही का परिणाम है नागरिकों का आरोप है कि शासन प्रशासन की मिली भगत से ही अवैध तरीके से संपूर्ण मंडला जिले में जहां देखो वहां खाद बीज का विक्रय किया जा रहा है चर्चा चल रही है कि अधिकांश दुकानदारों के पास खाद बीज विक्रय करने का कोई लाइसेंस या शासन प्रशासन से अनुमति नहीं मिल पाई है इसके बावजूद संपूर्ण मंडला जिले में खाद बीज का विक्रय खुलेआम किया जा रहा है
कृषि विभाग के अधिकारियों के खिलाफ दंडात्मक कार्यवाही की जाए कृषि योजनाओं के क्रियान्वयन की जांच की जाए और खाद बीज का विक्रय जो बाजार में अवैध तरीके से किया जा रहा है उसे तत्काल बंद कराया जाए।